PF KYC Pending For Approval: अब घर बैठे सिर्फ एक क्लिक करें करायें अपना पेंडिग PF KYC Approve, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया व प्रोसेस?

PF KYC Pending For Approval: क्या आप भी एक EPF कर्मचारी है तो ये आर्टिकल आपने लिए है, अगर आपकी E KYC को लम्बे समय से लम्बित / Pending रखा गया है या फिर अप्रूव नहीं किया जा रहा है तो हमारा यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है, इस आर्टिकल को पढ़ कर आप ये सिख सकते है कि जैसे  आपके Pending पड़े E KYC Request को अप्रूव कराने प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। इस लिए आप मेरे PF KYC Pending For Approval पर लिखे इस आर्टिकल को धैर्यपूर्वक पढ़िए और जानिए।

इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले अपने पास UAN Number & Other Details को तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से शिकायत दर्ज करके अपना KYC Approval करवा सकें.

PF KYC Pending For Approval – Overview

Name of the ArticlePF KYC Pending For Approval
Type of ArticleLatest Update
Article Useful ForAll Our EPF Employees
Subject of ArticlePF KYC Pending For Approval Kaise Kare 2025
ModeOnline
Detailed Information of PF KYC Pending For Approval?Please Read the Article Completely.

कैसे आप घर बैठे अपना पेंडिग PF KYC को Approve कर सकते है?

जैसा कि हम सभी इस देश में हर दिन किसी न किसी काम के लिए सरकारी ऑफिस का चक्कर काटते रहते हैं वैसा ही आपके केस में भी होगा इसीलिए मैं आज के इस आर्टिकल को लेकर आया हूं ताकि आप घर बैठे इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा सके और आपकी PF E KYC Approve हो सके, तो चलिए इस आर्टिकल को आगे बढ़ते हैं और आपको पूरी जानकारी इस बारे में उपलब्ध कराते हैं ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके।

किसी केस में अगर आसानी से अप्रूव नहीं होती है तो हम आपको उसके बाद शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया भी बताएंगे। तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए और अपने पेंडिंग PF KYC को आसानी से Approval करवाए।

PF Bank KYC Approve Kaise Kare 2025? Check Step By Step Online Process 

  • PF Bank KYC Approve करवाने के लिए सबसे पहले आपको EPF Grievance Page पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

PF Bank KYC Approve

  • अब यहां पर आपको PF Member के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद एक नया विकल्प खुलकर आ जायेगें जहां पर आपसे पूछा जाएगा “Do You Have Claim ID” तो आपको NO के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के विकल्प खुलकर आ जायेगें –

PF Bank KYC Approve

  • अब यहां पर आपको अपना Universal Account Number को दर्ज करके Get Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • अब यहां पर आपको धैयपूर्वक अपनी निजी जानकारी / Personal Details को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको नीचे आकर Grievance Details मे अपनी कम्पनी की Member ID पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पॉप – अप खुलकर आ जाएगा
  • अब यहां पर आपको Grievance Related To मे PF Office का चयन करना होगा ( कारण – पी.एफ ऑफिश मे शिकायत करने के बाद पी.एफ ऑफिश द्धारा Employer/ नियोक्ता को कर्मचारी के E KYC को अप्रूव करने हेतु निर्देश दिया जाएगा ),
  • इसके बाद आपको Grievance Category मे KYC Related Issue of Subscriber Pertaining PF Office का चयन करना होगेा,
  • इसके बाद आपको Grievance Desicription को दर्ज करना होगा,
  • अपनी शिकायत के संबंध मे यदि आपके पास कोई साक्ष्य है तो उसे आपको स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको Add के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने खुला Pop Up बंद हो जाएगा और आपको Submit का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब यहां एक नया पेज ओपन होगा जो कि इस प्रकार दिखेगा–

  • अब आप देख सकते है यहां पर आपको Grievance Number मिल है। जिसे आपको नोट कर लेना होेगा या फिर आप इस पेज का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख सकते है।

अंततः उपरोक्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आप पेंडिंग पड़े केवाईसी को अप्रूव करवाने में मदद ले सकते हैं. यह जानकारी आपको पेंडिंग पड़े kyc को अप्रूव करवाने में कितना मदद मिला ये हमें कमेंट में बताए।

इस बारे में ओर अधिकजननकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आधिक जा करी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment