कम बजट वालों के लिए माइलेज का बाप बनकर मार्केट में धमाल मचाने आ गई – Hyundai Grand I10 Nios मात्र इतनी कीमत में

Hyundai Grand I10 Nios:

नमस्कार दोस्तों, मार्केट में सबसे सस्ती और कम बजट वालों के लिए Hyundai Grand I10 Nios सबसे अच्छी कार साबित हो सकती हैं। इस कार को 20 अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था। अब तक की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की श्रेणी में अपना नाम बनाए हुए हैं। इस कार को मिडिल क्लास फैमिली वाले बहुत पसंद करते हैं और उनके बजट के लिए भी बिल्कुल फिट बैठती हैं।

Hyundai Grand I10 Nios Features:

Hyundai Grand I10 Nios के फीचर्स की बात करी जाए तो आपको इस कार में Anti-Lock Breaking System, Central Locking (Remote), Child Safety Lock, Air Conditioner, Front AC, Rear AC, Heater, Roof Mounted Antenna और भी इसके कई सारे फीचर्स आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Hyundai Grand I10 Nios Engine:

इंडियन मार्केट में सस्ती कार Hyundai Grand I10 Nios में 4 CNG सिलेंडर हैं जो 1997cc का इंजन हैं। इसके इंजन टाइप की बात करें तो 1.2kappa टाइप का पेट्रोल इंजन हैं जिसकी मैक्सिमम पावर 82bhp हैं और 114Nm का Torque जैनरेट करता हैं।

Hyundai Grand I10 Nios Mileage:

जब भी किसी कार को हम खरीदने जाते हैं तो ये सवाल तो सबके मन में होता हैं कि कार की माइलेज कितनी हैं? Hyundai Grand I10 Nios के Mileage की बात करें तो पेट्रोल इंजन 18kmpl की माइलेज देता हैं जो कि सबसे अच्छी माइलेज मानी जाती हैं और इसके CNG गैस की माइलेज 27km/kg हैं जो कि ये भी सबसे अच्छी माइलेज हैं।

Hyundai Grand I10 Nios Price:

कीमत की यदि जानकारी दी जाए तो भारतीय मार्केट में अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सेगमेंट में पहली बार Hyundai Grand I10 Nios को सस्ते बजट रेंज के साथ कंपनी द्वारा लांच किया गया। जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में 6 लाख रुपए से शुरू होती है जो इस सेगमेंट के भीतर मिश्रित तौर पर ही से सबसे बेहतर विकल्प बनाने में भी मदद करेंगे।

Leave a Comment